कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी का नमन
1 min readपुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की
वर्ष 2020-21 में कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों में उत्तरप्रदेश पुलिस के 04 बहादुर पुलिसकर्मी शामिल है
राजधानी में गुरुवार की सुबह प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की कुर्बान देने वाले जाबाज शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित परेड की सलामी ली औऱ शोक पुस्तिका प्राप्त की । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जांबाज पुलिस कर्मियों का यह बलिदान हमे निरंतर कर्तव्य के पथ पर पूर्ण निष्ठा व दायित्व बोध के साथ बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने निरीक्षक ,उपनिरीक्षक ,मुख्य आरक्षी,आरक्षी व चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा की है तथा ₹05 लाख से अधिक के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 403 प्रकरणों हेतु ₹48.13 करोड़, 288 पुलिसकर्मियों एवं उनके आश्रितों को गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु ₹11.09 करोड़, बीमित 1,522 मृतक पुलिस कर्मियों के आश्रितों को ₹26.15 करोड़ भुगतान किया गया हैद्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों तथा इकाइयों में नियुक्त पुलिस कर्मियों की सुविधा हेतु ₹15 करोड़ व उनके कल्याण हेतु ₹20 करोड़ की व्यवस्था की गई है।कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मियों व आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 1,926 दावों के निस्तारण हेतु ₹9.15 करोड़ व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिक पुलिस के फील्ड ड्यूटी पर तैनात आरक्षी, मुख्य आरक्षी तथा उपनिरीक्षक तक के कर्मियों को मोबाइल सिम उपलब्ध कराए जाने और इन सभी कर्मियों को वार्षिक रूप से ₹2,000 का सिम भत्ता प्रदान करने की घोषणा भी की है।