राजभवन के गांधी सभागार में महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन
1 min readलखनऊ । गुरुवार राजभवन के गांधी सभागार मे उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता मे महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे कन्हैया लाल झा प्रान्त न्यास सचिव, श्रीश्देव पुजारी जी अखिल भारतीय महामंत्री संस्कृतभारती ने अपने भाव रक्खे। महामहिम आनंदी बेन पटेल ने संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए किए कार्यों पर व्याख्या दी। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की नई शिक्षा नीति मे संस्कृत भाषा के विकास,शोध एवं रोजगारपरक बनाने के लिए किए गए प्रयासों एवं संस्कृतभारती के योगदान पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष जे पी सिंह के कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने अपने सम्बोधन मे संस्कृतभारती न्यास, अवधप्रान्त के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इस अवसर पर न्यास की पत्रिका अवधसम्पदा के महर्षि वाल्मीकि जयंती विशेषांक का विमोचन किया। अन्त मे संस्कृतभारती न्यास के अध्यक्ष श्री जे पी सिंह जी ने धन्यवाद देते हुए महामहिम राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न संगठनों ,विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जनों,चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।राष्ट्र गान के पश्चात गोष्ठी समाप्त हुई।