Prakash veg

Latest news uttar pradesh

31 अक्टूबर या 1 नवंबर… किस दिन बनाई जाएगी दीवाली? बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति ने कर दी घोषणा

1 min read

दीपों का त्योहार दीपावली दो दिनों बाद ही है, लेकिन अब भी कई जगह कन्फ्यूजन इस बात को लेकर है कि ये पर्व किस दिन मनाया जाएगा? लोगों के मन में ये संशय है कि दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या फिर एक नवंबर को, सोशल मीडिया पर भी इस पर्व को मानने को लेकर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की तिथि खूब वायरल हो रही है. इधर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस शंका को दूर करते हुए घोषणा की है कि इस बार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में एक नवंबर को ही दीवाली का पर्व मनाया जाएगा और वहां दीये जलाए जाएंगे.

दीवाली को लेकर लोगों में अलग-अलग मत

दरअसल बीते कुछ सालों से त्यौहार को लेकर विद्वानों के अलग-अलग मत होने से लोगों के मन में शंखाएं उत्पन्न होती रही हैं. उसी तरह इस बार भी दीवाली को लेकर लोगों में अलग-अलग मत हैं, ऐसे में हल्द्वानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हल्द्वानी क्षेत्र के जाने-माने विद्वान ज्योतिषाचार्यों को एक मंच पर आमंत्रित किया.

सभी विद्वानों ने एक मत होकर कहा कि इस साल दीपावली एक नवंबर को ही मनाई जाएगी. सभी सम्मानित ज्योतिषाचार्यो ने एक मत होकर पहले नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया है. ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि देश भर के 250 पंचांगों में से 180 पंचांगों का बहुमत एक नवंबर ही दीपावली मनाने के पक्ष में है, इसलिए उत्तराखंड में भी एक नवंबर को ही दीपावली मनाई जाएगी.
Latest and Breaking News on NDTV

पंचांगों में एक नवंबर को ही दीवाली मनाए जाने का निर्णय

वहीं उत्तराखंड के स्थानीय पंचांगों में एक नवंबर को ही दीवाली पर्व मनाए जाने का निर्णय दिया गया है. शास्त्रीय विधि और पंचांगों के आधार पर दीवाली पर्व उत्तराखंड में पहले से ही निश्चित है कि एक नवंबर को मनाई जाएगी. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक सूर्य उदय और सूर्यास्त को देखते हुए शास्त्रीय विधि से एक नवंबर को प्रदोष काल में दीपावली मनाई जाएगी. साथ ही महालक्ष्मी का व्रत भी उसी दिन होगा.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/