Prakash veg

Latest news uttar pradesh

DJ2100 – Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ

1 min read

Share Market Today शुक्रवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों के एलान के बाद बाजार में तेजी की देखने को मिली। इस हफ्ते चुनावी नतीजों का असर बाजार पर पड़ा है। सोमवार को बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। वहीं मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट आई।

शुक्रवार को शेयर बाजारशुरुआती हल्की गिरावट के बाद बाजार में फिर से तेजी वापस आई। दोपहर में बीएसई सेंसेक्स 1670 अंक चढ़कर 76,744.60 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 488 अंक बढ़कर 23,309 पर पहुंच गया।

आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इसका मतलब है कि रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का एलान किया है।

आरबीआई एमपीसी बैठक के फैसलों के बाद भी बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। 11 बजे सेंसेक्स 756.32 अंक की तेजी के साथ 75,830.83 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 222.00 अंक उछलकर 23,043.40 अंक पर पहुंच गया।

12 बजे बीएसई 1377.12 अंक की तेजी के साथ 76,451.63 अंक पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी 384.40 अंक चढ़कर 23,205.80 अंक पर पहुंच गया।

हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों के एलान के बाद बाजार में तेजी की उम्मीद है। इस हफ्ते चुनावी नतीजों का असर बाजार पर पड़ा है। सोमवार को बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। वहीं, मंगलवार को बाजार में भारी गिरावट आई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/