Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘इसने कहा था ना 100 रुपए में धरने पर बैठते हैं, वहां मेरी मां थीं…’, कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली CISF जवान का Video

1 min read

Kangan Ranaut Slapped Video Viral कंगना को थप्पड़ मारने की वजह किसान आंदोलन से जुड़ी बताई जा रही है। आरोपी कुलविंदर कौर ने हिंसा को लेकर एक वीडियो में कहा कि इसने (कंगना रनौत) कहा था ना कि सौ-सौ रुपए में धरने पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।

हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से जीतीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slapped Video) आज दिल्ली जा रही थीं। इसी बीच उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर एक सीआईएसएफ गार्ड ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया। एयरपोर्ट पर कंगना पर हिंसा करने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर है।

थप्पड़ मारने की वजह किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जुड़ी बताई जा रही है। आरोपी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए एक वीडियो में कहा कि इसने (कंगना) कहा था न कि सौ-सौ रुपए में धरने (Farmer Protest) पर बैठते हैं। ये बैठेगी वहां पर। मेरी मां बैठी थी उस दौरान जब इसने बयान दिया था।

कंगना ने दिए थे कई बयान

कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slapped News) ने किसान आंदोलन के समय कई बयान दिए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलनकारियों की तुलना खालिस्तानियों से भी की थी। उन्होंने लिखा था कि खालिस्तानी आतंकवादी आज सरकार पर दबाव बना रहे हैं, लेकिन हमें एक महिला को नहीं भूलना चाहिए (इंदिरा गांधी) जिसने इन्हें अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था।

मंडी सीट से जीतीं थीं कंगना

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है। प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चित सीट मंडी (Mandi Lok Sabha Election Result) थी। क्योंकि यहां से कंगना रनौत चुनावी मैदान में थीं। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ था।

कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 022 वोट मिले। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोटों मिले थे। कंगना ने 46 हजार 22 सौ 67 वोटों से जीत हासिल की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/