Prakash veg

Latest news uttar pradesh

लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दौरान संभावित भीषण गर्मी/लू को देखते हुए क्या करें/क्या न करें:जिला निर्वाचन अधिकारी

1 min read

झांसी! कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा आगामी गर्मी के मौसम में सामान्य से उच्च तापमान होने की सम्भावना के कारण लू का तेज और लम्बा दौर, खासकर मार्च और जून-2024 के बीच, रहने का पूर्वानुमान किया गया है। ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी/लू/हीट वेव के कारण मतदाताओं को स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक है कि इनसे बचते हुए अधिकाधिक संख्या में मतदेय स्थलों पर पहुँचकर मतदान करने के लिए मतदान दलों एवं मतदाताओं के मध्य निम्नलिखित सावधानियों के बारे में जागरुकता सुनिश्चत की जाए मतदान दिवस 19 अप्रैल, 2024 से प्रारम्भ होकर 1 जून, 2024 तक तय किए गए हैं। इन दिवसों पर भीषण गर्मी की सम्भावना है। पोलिंग पार्टी प्रस्थान एवं मतदान दिवसों पर सभी मतदान कार्मिक हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओ0आर0एस0 का प्रयोग कर अपने आपको तरो ताजा रखें तेज धूप से बचने हेतु अन्य protective gear जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/