Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे गृहमंत्री शाह, बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बातचीत?

1 min read

शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रायबरेली गए। यहां भाजपा की जनसभा के बाद गृहमंत्री शाह पीएसी स्थित सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के आवास पर पहुंचे। उनके साथ रायबरेली से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी थे। सपा विधायक मनोज पांडेय ने गृहमंत्री अमित शाह का अपने आवास पर वेलकम किया। उन्हें बुके दिया और फिर पैर छुए। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने मनोज पांडेय के आवास पर बंद कमरे में भाजपा के नेताओं के साथ मीटिंग की। माना जा रहा है कि ये मीटिंग लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों को लेकर थी। बतादें कि मनोज पांडेय कभी सपा के कद्दावर नेताओं में से एक गिने जाते थे। इसी साल फरवरी में मनोज पांडेय राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग के चलते एक बार फिर चर्चा में आए थे। मनोज पांडेय ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दे दिया था। फिर वह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

रायबरेली में बोले शाह, कमल खिला दो, चार सौ पार अपने आप हो जाएगा 

भाजपा के नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायबरेली में रविवार को पार्टी के ‘400 पार’ के नारे को दोहराया। उन्होंने कहा ‘रायबरेली में कमल खिला दो, चार सौ पार अपने आप हो जाएगा।’ कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व राज्‍य सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि ‘देश भर में जहां जाते हैं चार सौ पार का नारा लगता है। चार सौ पार तभी हो सकता जब पूरे देश में मोदी को 400 सीटें जिताकर दें और वह होने वाला है।’ हालांकि इसे दूसरा रुख देते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि ‘अगर एक ही सीट जीतकर 400 पार का मतलब पूरा हो जाए तो वह करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।’

भीड़ की ओर से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने पर अमित शाह ने कहा कि ‘रायबरेली में कमल खिला दो, चार सौ पार अपने आप हो जाएगा।’ गांधी परिवार की परंपरागत सीट कही जाने वाली रायबरेली में 2019 में सोनिया गांधी भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को पराजित कर निर्वाचित हुई थीं। 2019 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के हिस्से में आने वाली यह एकमात्र सीट थी। इस बार इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व उनके पुत्र राहुल गांधी उम्मीदवार हैं, जो पिछले चुनाव में अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पराजित हो गये थे। शाह ने रायबरेली मे विकास की राह में गांधी परिवार को रोड़ा करार देते हुए कहा कि मोदी पूरे देश में विकास की गंगा बहा रहे हैं लेकिन यह (गांधी) परिवार रायबरेली में बाड़ लगाकर बैठा है। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि ”एक बार यह बाड़ तोड़ दो रायबरेली को हम नंबर एक जनपद बनाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/