लखीमपुर कांड: सुमित जायसवाल समेत चार लोग गिरफ्तार, जीप से निकलकर भागते हुए वायरल हुआ था वीडियो
1 min read
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें सुमित जायसवाल नामक शख्स घटना स्थल पर थार से निकल कर भागते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस ने सुमित जायसवाल उर्फ मोदी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना स्थल पर थार गाड़ी से निकल कर भागते हुए वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसआईटी की टीम तलाश कर रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम लगभग 3:30 बजे सुमित जायसवाल सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं इस कांड के सहआरोपी अंकित दास, गनर लतीफ व ड्राइवर शेखर की पुलिस रिमांड पूरी होने पर रविवार को सभी को जेल भेज दिया गया। इससे पहले मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को रिमांड खत्म होने से पहले जेल भेजा गया था। अब इस वक्त चारों आरोपी जेल में हैं। जेलर पंकज सिंह ने बताया कि सभी चारों आरोपियों को अलग अलग बैरक में रखा गया है।
अब तक मिले 135 वीडियो क्लिप
तिकुनिया कांड में जांच कर रही टीम को अब तक 135 वीडियो क्लिप मिल चुके हैं। इसके अलावा फोटो व सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिनके आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़कर जांच की जा रही है। हालांकि, अभी जांच टीम को उम्मीद है कि घटना से संबंधित महत्वपूर्ण वीडियो या फोटो कुछ लोगों के पास हो सकते हैं, जिनके मिलने से पुलिस की जांच को और मजबूती मिलेगी।
‘लापरवाह पुलिस-प्रशासन के खिलाफ होगी सीबीआई जांच’
उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने रविवार को कहा कि जिन पुलिस-प्रशासन की लापरवाही से घटना घटी उनके खिलाफ सीबीआई जांच होगी। उन्होंने कहा कि घटना के दिन लापरवाही बरतने वाले डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों की सीबीआई जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर उनको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस-प्रशासन चाहते तो यह घटना होने से बच सकती थी। डीएम और एसपी यदि सड़क किनारे बैरिकेटिंग कर सड़क खाली करा देते तो शायद घटना नहीं होती।