Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘बिहारी मतलब बेवकूफ और अनपढ़ नहीं…’, Prashant Kishor ने क्यों कही ऐसी बात, बोले- अपनी ताकत दिखाने नहीं आया

1 min read

Prashant Kishor बिहार में जन सुराज अभियान के तहत पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने दरभंगा जिले में आयोजित जनसभा में संबोधित करते हुए प्रदेश के राजनेताओं पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के युवाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि दूसरे राज्यों में जाने पर बिहार के युवाओं को बेवकूफ और अनपढ़ कहा जाता है जबकि ऐसा नहीं है।

बिहारी होने का अर्थ बेवकूफ और अनपढ़ नहीं है। बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। यह कहना है जनसुराज पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर का। प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी पदयात्रा के लिए दरभंगा जिले में हैं। यहां वह सभाएं कर लोगों को जागरूक करने की प्रयास कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने क्या कुछ कहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि बिहार के लड़के पूरे देश में मजदूरी करने के लिए नहीं पैदा हुए हैं। इस मिट्टी का गौरव करना सीखिए। ये ज्ञान की भूमि रही है। देवताओं को भी बिहार में आकर ज्ञान मिला है।

वह आगे कहते हैं कि आज हम लोग बाहर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि बिहारी मतलब बेवकूफ, बिहारी मतलब अनपढ़। हम लोग अनपढ़ और बेवकूफ नहीं हैं। यहां के नेताओं और व्यवस्था ने हम लोगों को अनपढ़ और बेवकूफ बना रखा है।

बिहार के लोगों में ताकत

उन्होंने कहा कि एक बार आप जग जाइएगा तो आपको विश्वास दिलाते हैं कि जो लड़के फैक्ट्री में मजदूर बनकर काम कर रहे हैं। वही लड़के यहां आकर फैक्ट्री लगाएंगे और दूसरे राज्य के लड़के यहां आकर मजदूरी करेंगे।

ये बिहार के लोगों में ताकत है। ये पूरा अभियान मुझे अपनी ताकत दिखाने का नहीं है। ये अभियान आपको आपकी ताकत का एहसास कराने का है। जगिए.. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर विकल्प बनाइए और बिहार को आगे बढ़ाइए।

नेता ये क्यों नहीं पूछता : प्रशांत किशोर

एक अन्य वीडियो में प्रशांत किशोर लोगों से कहते हैं कि नेता ये क्यों नहीं पूछता है कि आपका बच्चा पढ़ता है या नहीं पढ़ता।

वो इसलिए कि नेताओं को भी मालूम है, अगर आपका बच्चा पढ़ गया, पढ़-लिखकर नौकरी या रोजगार पा गया तो 4 किलो अनाज पर आप उसको वोट नहीं देंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/