Prakash veg

Latest news uttar pradesh

छेड़छाड़ की शिकायत लेकर गए पिता का आरोप- थाने में आरोपी के सामने बच्ची के कपड़े उतरवाए, फोटो भी खींचे

1 min read

कानपुर में घाटमपुर के साढ़ थाने की पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगा है। इलाके के एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि थाने में महिला सिपाही ने छेड़छाड़ की शिकार उसकी नाबालिग बेटी के कपड़े उतरवा कर फोटो खींचे

छेड़छाड़ की शिकायत लेकर गए पिता का आरोप- थाने में आरोपी के सामने बच्ची के कपड़े उतरवाए, फोटो भी खींचे

कानपुर में घाटमपुर के साढ़ थाने की पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगा है। इलाके के एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि थाने में महिला सिपाही ने छेड़छाड़ की शिकार उसकी नाबालिग बेटी के कपड़े उतरवा कर फोटो खींचे। इस दौरान आरोपित वहीं खड़ा था। सिपाही बेटी पर उससे शादी करने का दबाव भी बना रही थी। इससे बेटी डिप्रेशन में चली गयी और हैलट में उसका इलाज जारी है। उधर, एडीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि प्राथमिक जांच में आरोप असत्य पाए गए हैं। छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्षेत्र के एक गांव का निवासी किशोरी का पिता जूते-चप्पल की दुकान चलाता है। उसने पुलिस से शिकायत की कि 26 दिसंबर 2023 को 17 वर्षीया बेटी मुझे खाना देकर लौट रही थी, तभी गांव के अमन कुरील ने उसका मोबाइल छीन लिया। बेटी ने घर आकर मां से शिकायत की। गांव के लोगों ने समझौता करा दिया। बीते 31 अगस्त को रोज की तरह बेटी फिर से मुझे खाना देकर लौट रही थी, तभी रास्ते में अमन ने उससे छेड़छाड़ की।

दोस्ती न करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसी दिन साढ़ थाने में अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पिता का आरोप है कि अगले दिन वह बेटी को लेकर साढ़ थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचा। जहां आरोपित अमन के सामने एक महिला सिपाही ने उसकी बेटी के कपड़े उतरवाए। उसके फोटो खींचे और आरोपित से शादी का दबाव बनाया।

आरोप गलत, परिवार के साथ बैठी थी पीड़िता एडीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि नहीं हुई। जितनी देर पीड़िता थाने पर थी, उसकी मां व परिवार उसके साथ था। अभियुक्त अमन पूरे समय हवालात में बंद था। एडीसीपी कानपुर दक्षिण, अंकिता शर्मा ने कहा कि किशोरी के पिता ने जो आरोप लगाए हैं प्रथम दृष्टतया वह गलत पाए गए, आरोपित पर साढ़ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। जांच जारी है, दोषी जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/