Prakash veg

Latest news uttar pradesh

महंगाई की मार झेल रहे टमाटर को मिला केंद्र का साथ, फिर घटी कीमत; अब 70 रुपये प्रति किलो में बेचेगी सरकार

1 min read

आम आदमी की रसोई को सबसे ज्यादा महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने जनता को राहत पहुंचाने के लिए एक बार फिर से सब्सिडी वाले टमाटर की कीमतों में बड़ी गिरावट की है। बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे टमाटों की कीमतें गुरुवार से 80 रुपये प्रति किलोग्राम से घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई हैं।

कौन-सी संस्थाएं बेच रही टमाटर?

पिछले हफ्ते शुक्रवार से केंद्र सरकार रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है। सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं नेफेड और एनसीसीएफ ने टमाटर बेचने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है।

सरकार लगातार सब्सिडी वाले टमाटरों की कीमतों को आसमान से जमीन पर लाने की कोशिशें कर रही है। ऐसे में एनसीसीएफ और नेफेड शुरुआत में टमाटरों को 90 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रहा था। हालांकि, 16 जुलाई, 2023 को इसकी कीमतें घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थीं।

बयान के मुताबिक, टमाटर की कीमतें 70 रुपये प्रति किलोग्राम होने से उपभोक्ताओं को और फायदा होगा।

दिल्ली में कब से शुरू हुई खुदरा बिक्री?

बयान में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई, 2023 से शुरू हुई थी। 18 जुलाई, 2023 तक दोनों एजेंसियों द्वारा कुल 391 टन टमाटर की खरीद की गई थी।

क्या है सरकार का निर्देश?

एक आधिकारिक बयान में कहा गया,

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/