ईदगाह स्टेशन अब कहलाएगा आगरा सेंट्रल स्टेशन, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा
1 min readआगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर आगरा सेंट्रल रखा जाएगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी। आगरा फोर्ट स्टेशन पर जगह की किल्लत को देखते हुए ईदगाह स्टेशन पर यात्रियों के लिए सहूलियत बढ़ाई जाएंगी।
फिलहाल ईदगाह रेलवे स्टेशन पर केवल एक फुटओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म, दो एंट्री गेट हैं। स्टेशन की करीब आधे शहर को कवर कर सकता है। देश के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाली लाइन गुजरती है। यहां पर एस्केलेटर, लिफ्ट, अतिरिक्त एफओबी, वाटर एटीएम, एसी वेटिंग रूम, क्लॉक रूम, खानपान स्टॉल में बढ़ोतरी होगी।
ट्रेनों का बढ़ेगा ठहराव
फिलहाल स्टेशन पर कुछ ही मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है। बाकी आधा दर्जन पैसेंजर/ ईएमयू/ डीएमयू रुकती हैं। स्टेशन के विकास के साथ-साथ यहां पर अधिक ट्रेनों का ठहराव, आगरा फोर्ट से चलने वाली कुछ ट्रेनों को ईदगाह स्टेशन से चलाने की तैयारी होगी। रेलवे का मकसद स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ाना है।
डीआरएम, आनंद स्वरूप ने कहा कि ईदगाह स्टेशन के विकास का खाका खींचा है। उस पर अमल के लिए तेजी से काम चल रहा है। स्टेशन का नाम आगरा सेंट्रल भी करने का प्रस्ताव है। भविष्य में स्टेशन बदला हुआ नजर आएगा।