Prakash veg

Latest news uttar pradesh

मुरैना हत्याकांड: शवों के अंतिम संस्कार से इनकार, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

1 min read

मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले के खूंखार डकैत रहे पान सिंह तोमर के भिड़ोसा गाँव से सटा लेपा गाँव में शुक्रवार की सुबह हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के 6 लोगो गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गाँव के इन दोनों परिवारों के बीच 10 साल पुरानी दुश्मनी चली आ रही है। घटना में 6 लोगो की मौत हो जाने के बाद गाँव छावनी में तब्दील है और परिजन मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए गाँव में पूरी रात शवों के पास पुलिस के बड़े अधिकारी तैनात रहे।

Morena News: 'सभी मोडा-मोडी अंदर' फिर शुरू हुआ धांय-धांय, सड़क पर गिरी 6  लाशें, विचलित कर देगा ये वीडियो - morena news conflict in lepa village land  dispute death of 6 people

गाँव वालों और परिजनों की माँग है कि जिस परिवार ने लोगो की हत्या की है उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की हो और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए। साथ परिजनों की माँग है कि घटना में अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण से लेकर पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा सरकार उठाए। गाँव में परिजनों ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। रातभर पुलिस के अधिकारी परिजनों को मनाते रहे, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। घटना वाले गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस को डर है कि कही गाँव में उपद्रव जैसी स्थित न बन जाये।

मुरैना नरसंहार: राजीनामा के 10 साल बाद दो पोतियों की शादी करने लौटा था  परिवार

बता दें शुक्रवार की सुबह गाँव में पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में विवाद हुआ और उसके बाद एक पक्ष के परिवार वालों ने दूसरे पक्ष के परिवार में 6 लोगो को गोली मार दी,जिसमें तीन महिला और तीन पुरुषों की मौत हो गई है। इस घटना में 6 लोगों की मौत के अलावा अभी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका ग्वालियर में इलाज जारी है। यह खूनी घटना पूरे मध्य प्रदेश में आग की तरह फैल गई है।

इस गोलीकांड में गजेंद्र सिंह तोमर (65) उसके दो बेटे संजू सिंह तोमर (40), सत्यप्रकाश तोमर (36) और तीन बहुएं बबली पत्नी नरेंद्र सिंह, मधु पत्नी सुनील सिंह, केशकुमारी पत्नी वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई। दो बेटे वीरेंद्र तोमर, नरेंद्र तोमर और परिवार का विनोद तोमर घायल हो गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/