सिसोदिया के समर्थन में छात्रों से जबरन चिट्ठी लिखवा रहे केजरीवाल, वीडियो शेयर कर बीजेपी ने यूं घेरा
1 min read
जो वीडियो भाजपा ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ छात्राएं पन्ने पर कुछ लिख रही हैं। कोई शख्स इनका वीडियो बना रहा है। इस दौरान स्कूल की शिक्षिका भी वहां मौजूद हैं।
दिल्ली की आबाकरी नीति में कथित घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कस चुका है और फिलहाल वो सीबीआई की रिमांड पर हैं। इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी लगातार सिसोदिया को निर्दोष बता कर बीजेपी को घेरने में लगी है तो वही बीजेपी सिसोदिया की गिरफ्तारी को कानून का डंडा बता आप पर हमले कर रही है। अब दिल्ली भाजपा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को घेरा है। इस बार दिल्ली बीजेपी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया हैं, बेशर्मी की सभी हदें पार कर चुके है केजरीवाल..मासूम बच्चों के पेपर छुड़वाकर व स्कूल के बाहर धूप में खड़ा करके उनसे ज़बरदस्ती शराब माफिया सिसोदिया के समर्थन में चिट्ठी लिखवा रहे हैं केजरीवाल !’
जो वीडियो बीजेपी ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ छात्राएं पन्ने पर कुछ लिख रही हैं। कोई शख्स इनका वीडियो बना रहा है। इस दौरान स्कूल की शिक्षिका भी वहां मौजूद हैं। जो लोग वीडियो बना रहे हैं वो छात्रा से पूछते हैं कि यह कौन लिखवा रहा है।