Prakash veg

Latest news uttar pradesh

घट रहा कोरोना का कहर, 24 घंटो में 11,831 नए मामले तो ठीक हुए 11,904 लोग

1 min read

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं। हालांकि अब भारत समेत कई देश इससे उबरने लगे हैं। कोरोना के दैनिक आंकड़ों में कमी राहत दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 11,831 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। यहां 11,904 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि इस दौरान 84 मौतें दर्ज हुई हैं।

देश को कुल मामलों की बात करें तो अब तक 1,08,38,194 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। 1,05,34,505 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1,55,080 पर है जबकि फिलहाल सक्रिय मामले 1,48,609 हैं। 58,12,362 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

इधर, कोरोना से लड़ने के लिए भारत अब पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन भेजकर मदद कर रहा है। इसे भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी माना जा रहा है। रविवार को अफगानिस्तान में भारत से भेजी गई वैक्सीन की पहली खेप पहुंची है। भारत की तरफ से अफगानिस्तान को एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की 500,000 डोज भेजे गए। बता दें इस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी अभी तक इंतजार है।

स्वास्थ्य मंत्रालय में टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख गुलाम दस्तगीर नाज़री ने बताया कि काबुल में खुराक तब तक संग्रहित की जाएगी, जब तक कि आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी न मिल जाए। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के भीतर आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने की संभावना है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट में लिखा कि मेड इन इंडिया वैक्सीन अफगानिस्तान तक पहुंची। हम हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े हैं। भारत ने अब तक 15 देशों को कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति की है और 25 देशों से बात चल रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/