Prakash veg

Latest news uttar pradesh

54% लोग ममता को दुबारा सीएम देखना चाहते हैं: सी-वोटर

1 min read

सी-वोटर ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के लोगों का मूड भाँपने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछे जैसे वर्तमान राज्य सरकार का काम कैसा चल रहा है, आपके लिए चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है, आप किस व्यक्ति का राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं आदि-आदि। लेकिन उसने वह सवाल नहीं पूछा जिसका जवाब जानने के लिए हर व्यक्ति बेताब है – कि आप अगले चुनाव में किसको वोट देंगे।

आइए, पहले जानते हैं कि सी-वोटर ने इस पोल में क्या-क्या पूछा और क्या-क्या जवाब मिला।

सवाल नंबर 2. आप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काम को कैसा आँकते हैं?

क़रीब 50% ने ममता बनर्जी के काम को अच्छा बताया जबकि 31% ने उनके काम को ख़राब बताया

सवाल नंबर 3. बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर आपकी पहली पसंद क्या है?

54% लोगों ने ममता बनर्जी को अपनी पहली पसंद बताया। बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को 23% लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया

पश्चिम बंगाल के 8,666 लोगों द्वारा दिए गए इन जवाबों को अगर व्यापक जन-समुदाय का मत माना जाए तो यह कहा जा सकता है कि बंगाल की आधी जनता राज्य सरकार और उसके मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट है। अगर किसी राज्य की आधी जनता किसी सरकार और उसकी मुखिया से संतुष्ट है तो स्पष्ट है कि वह चुनावों में उसी पार्टी के पक्ष में वोट देगी। अगर ऐसा हुआ तो नतीजा क्या होगा? तृणमूल के पक्ष में 200 से भी ज़्यादा सीटें।

इसके बदले उसने एक और सवाल दिखाया और उसी को हर जगह चलाया। सवाल यह था कि आपको क्या लगता है कि इन चुनावों में कौन सी पार्टी आगे चलती दिखाई दे रही है।

सी-वोटर के हिसाब से 41% ने कहा कि उनके अनुसार बीजेपी आगे चलती दिख रही है। 36% ने कहा कि उनके हिसाब से टीएमसी आगे चलती दिख रही है।

आप ही सोचिए, इस सवाल की क्या कोई अहमियत है! क्या कोई ज़रूरत है! अगर यह सवाल राज्य के बाहर के लोगों से पूछा जाता तो उसका कोई मतलब हो भी सकता है कि बाक़ी राज्यों में कैसी धारणा है। लेकिन जब आप राज्य के लोगों से ही पूछ रहे हैं तो सीधे पूछिए कि आप किसको वोट देंगे और उसके हिसाब से अपनी भविष्यवाणी कीजिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/