Prakash veg

Latest news uttar pradesh

भारतीय गायक केके के निधन से उनके चाहने वालों को झटका लगा है.

1 min read

बॉलीवुड सिंगर केके का 31 मई को कोलकाता में निधन हो गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया और आज यानी कि गुरुवार को केके का अंतिम संस्कार हो गया है। केके के निधन के बाद अब उनकी बेटी ने सिंगर को लेकर पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, केके की बेटी तमारा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आपको हमेशा प्यार करेंगे और आप बहुत याद आएंगे।’ इसके साथ ही तमारा ने लिखा, ‘लव यू हमेशा पापा।’ बता दें कि केके अपने परिवार के काफी करीब थे। वह काम से ब्रेक लेकर परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते थे। उनका साथ ट्रिप पर जाते थे। इतना ही नहीं वह हर त्यौहार को परिवार के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं।

KK passes away: Rupankar Bagchi criticised for his remarks on the late  singer made hours before his death - Times of India

बता दें कि केके की बेटी भी सिंगर, कम्पोजर और प्रोड्यूसर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको उनके गाने वाले वीडियोज मिल जाएंगे। केके भी बेटी के वीडियोज को काफी पसंद करते थे। वह उन्हें ट्रेन करते थे। केके की बेटी, मां और भाई के साथ पिता को विदा करने के लिए श्मशान घाट पहुंची थीं। वहां तीनों के आंसू नहीं थम रहे थे।

KK: Movies, Age, Photos, Family, Wife, Height, Birthday, Biography, Facts,  Died, Filmography, Upcoming Movies, TV, OTT, Social Media, Facebook,  Instagram, Twitter, WhatsApp, Google YouTube & More » Celpox

कोलकाता में हुआ निधन

बता दें कि केके कोलकाता में परफॉर्म करने गए थे। उन्होंने वहां परफॉर्मेंस भी दी है। परफॉर्मेंस के बाद केके की तबीयत खराब होने लगी थी और फिर वह अपने होटल चले गए। होटल पहुंचने के बाद उनकी तबीयत और खराब होने लगी और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह को उनका परिवार कोलकाता में पहुंचा और वहां केके को बंगाल सरकार की तरफ से गन सैल्यूट दिया गया। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद थीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/