दूसरे-चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
1 min readUP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है. आपको बता दें कि दूसरे चरण में 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। और इस चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है।इस चरण के प्रचार में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)आज सपा के गढ़ कन्नौज में एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati)ओरैया में चुनावी रैली करेंगी तो समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज को इस्लामपुर और बदायूं में होंगे. आइए जानते हैं कि अन्य नेताओं का क्या कार्यक्रम है।
वही इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर व बदायूं जिले की 55 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होगा, उनमें योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख प्रमुख हैं। सपा के दिग्गज नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सैनी जैसे नेता शामिल हैं. इस चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।फिलहाल देखना यह दिलचस्प होगा की 10 मार्च को उत्तर प्रदेश मे किस की सरकार बन रही है।