Prakash veg

Latest news uttar pradesh

सीर में भक्तों के लिए सजने लगा तंबुओं का शहर

1 min read

संत गुरु रविदास की जयंती की तैयारियां सीरगोवर्धनपुर में तेजी से चल रही है। सीर में अब तंबुओं का शहर अब धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रहा है। जिला प्रशासन ने भी मेला क्षेत्र में इंतजाम चाक-चौबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी शौचालय, पानी, सड़क और बिजली के इंतजाम किए जा रहे हैं। मंदिर के प्रमुख संत निरंजन दास अपने भक्तों और संतों के साथ 13 फरवरी को पंजाब से रवाना होंगे और 14 फरवरी को काशी पहुंचेंगे। 16 फरवरी के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद वह 18 को स्पेशल ट्रेन से पंजाब रवाना होंगे। मंदिर व मेला क्षेत्र में नगर निगम की टीम साफ-सफाई में जुटी हुई है।

11 Best Places to Visit in Varanasi | PlanetWare

तीन फरवरी को पंजाब और हरियाणा से सेवादारों का पहला जत्था आने वाला है। ट्रस्टी केएल सरोेआ तथा मैनेजर रनवीर ने बताया कि लगभग 25 पंडालों को वाटरप्रूफ बनाकर रहने लायक बना दिया गया है। इसके अलावा लंगर हॉल के लिए भी तीन पंडाल और रसोइयों का काम तेजी से किया जा रहा है। टेंट के पास बंगाल के कारीगर तिरपाल और पर्दे की सिलाई के साथ ही उन्हें बनाने में लगे हैं। मंदिर के अंदर कारीगर पेंटिंग और सजावट के साथ ही साफ सफाई में लगे हैं। बरसात के कारण पंडाल की तरफ जाने वाले मार्ग पर कीचड़ की समस्या को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की तरफ से मांग की गई थी कि मनरेगा वाली सड़क को पक्का कर दिया जाए। एडीएम सिटी ने निरीक्षण के बाद 265 मीटर सड़क पर ब्रिक्स लगाने के आदेश दिए थे। पंडाल तक सड़क बनकर तैयार हो गई है। बरसात के बाद भी अब श्रद्धालुओं को आने जाने की समस्या नहीं होगी और न ही संत निरंजन दास का काफिला जाने में दिक्कत होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/