अमेरिका में बैठे-बैठे दो भाइयों ने कानपुर के अपने घर को लुटने से बचाया, पड़ोसी को ऐसे किया आगाह
1 min readअमेरिका से विजय ने पड़ोसी को फोन कर बताया कि उनके घर में चोर घुसे हैं। सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीसीपी पूर्वी के साथ भारी संख्या में फोर्स पहुंची। मुठभेड़ में एक चोर को पैर में गोली लगी है।
डीसीपी पूर्वी के मुताबिक, यहां बंद पड़ा विजय का पूरा मकान हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस है। अमेरिका में बैठकर वह कैमरों के जरिये घर पर निगाह रखते हैं। सोमवार रात करीब 12 बजे विजय और उनके परिजनों ने कैमरों के जरिये घर में आधा दर्जन बदमाशों को दाखिल होते देखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पड़ोसी डीपी मिश्रा को दी।
पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर ही रही थी, तभी एक बदमाश छत के रास्ते भागने की फिराक में दिखा। पुलिस को देखकर उसने गोली चला दी। चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने भी गोली दाग दी, जो लुटेरे के पैर में लगी। पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
विजय की बर्रा और यशोदा नगर में दो बहनें रहती हैं। उन्होंने बताया कि, रात करीब 12:00 बजे भैया का फोन आया था। नेट ऑफ होने की वजह से उन्हें पता नहीं चला जब देखा तो फौरन उनसे बात की, जिस पर पता चला कि घर में चोर घुसे हैं।
इसके बाद वह चाबी लेकर श्याम नगर पहुंचीं। पुलिस ने चाबी से घर का ताला खोलकर पूरे घर की तलाशी ली। डीसीपी पूर्वी ने बताया घायल अवस्था में एक बदमाश को हैलट में भर्ती कराया गया है बाकी दो फरार हो गए हैं।