Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Corona Virus: हार्ट बीट से भी पहचान सकते हैं कोरोना पॉजिटिव होने का साइन, रिपोर्ट में दावा

1 min read

पूरी दुनिया में कोविड-19 के बढ़ते मामले और ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से लोग खौफजदा हैं. कोरोना वायरस के लक्षण और तमाम मेडिकल समस्याओं के बारे में लगभग सभी को जानकारी है. लेकिन एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंसान की दिल की धड़कन में आया बदलाव उसके कोरोना संक्रमित होने या न होने की तरफ इशारा करता है. यानी आपकी हार्ट बीट में असामान्य बदलाव कोरोना पॉजिटिव होने का संकेत हो सकता है.

यह स्टडी ‘कोविड-19 सिम्पटम्स स्टडी एप’ द्वारा 40 लाख से ज्यादा डेटा के अध्ययन पर आधारित है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल की धड़कन की गति संकेत दे सकती है कि संबंधित व्यक्ति कोरोना की चपेट में आया है या नहीं. एप के शोधकर्ताओं की मानें तो कोविड-19 धड़कन की असामान्य गति या हाई हार्ट रेट का कारण बन सकता है. इसमें इंसान की धड़कन 100 बीट्स प्रति मिनट के ऊपर तक जा सकती है.

हार्ट बीट से कोरोना संक्रमण की पहचान करने से पहले कम से कम पांच मिनट आराम करें. इसके बाद अंगूठे के बगल वाली और बीच वाली उंगली से अपनी पल्स रेट की जांच करें. इस दौरान कलाई की नस या गर्दन के पास ‘विंड पाइप’ को हल्के से प्रेस करें. हार्ट बीट को 30 सेकेंड तक काउंट करें और फिर उसे 2 से गुणा कर दें. आपकी हार्ट बीट का सही रेट सामने आ जाएगा.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पल्स बीट की एक रेगुलर रिदम सामान्य होती है. अगर आपका हार्ट रेट 60 से 100 बीट्स प्रति मिनट है तो सब सामान्य है. लेकिन अगर हार्ट रेट 100 से ज्यादा जा रहा है तो कुछ समस्या हो सकती है.

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम जो कि कोविड-19 की वैक्सीन रोलआउट करने वाला दुनिया पहला देश बना था, लेकिन आज रूप बदलने वाले वायरस का केंद्र बन गया है. इस वजह से पूरे देश में उथल-पुथल मची हुई है. ऐसी परिस्थितियों में सरकार और पब्लिक हेल्थ ऑफिशियल्स लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/