1 लाख कोरोना केस, नाइट कर्फ्यू और ओमिक्रॉन का कहर; ऐसा रहा 2022 का पहला हफ्ता
1 min readकोरोना वायरस के प्रकोप के बीच नए साल का पहला हफ्ता आज खत्म होने जा रहा है। साल के पहले दिन से ही कोरोना वायरस अपना रंग दिखाने लगा था। हफ्ता खत्म होते-होते देश में कोरोना वायरस के नए मामले 1 लाख के आंकड़े को पार गए हैं। कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू के अलावा वीकेंड कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। कोरोना के आम केसों के साथ-साथ इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी से उछाल देखने को मिला है।
शनिवार को देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 1 लाख से अधिक नए केस सामने आए। आज 11वां दिन रहा जब देश में कोरोना वायरस के मामलों के ग्राफ में बढ़ोतरी देखी गई है। देश में शनिवार को 141986 नए मामले सामने आए। जबकि शुक्रवार को 117100 नए मामले सामने आए थे। संक्रमण बढ़ने की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 21 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं।