OnePlus 10 Pro के इस नए स्मार्टफोन में हैं कमाल के फीचर, 11 जनवरी को होगा लॉन्च
1 min readवनप्लस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को 11 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होने वाला है। 4 जनवरी को इस हैंडसेट को TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इस लिस्टिंग में फोन के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर का खुलासा हो गया था। अब कंपनी के को-फाउंडर और ओप्पो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट लाउ ने फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसके खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है।
OnePlus 10 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED LTPO पैनल ऑफर करने वाली है, जो सेकंड जेनरेशन LTPO कैलिब्रेशन के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले के साइज के बारे में पीट लाउ ने कोई जानकारी नहीं दी। बीते दिनों आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 10 प्रो में कंपनी 6.78 इंच का कर्व्ड एज डिस्प्ले ऑफर करने वाली है, जो पंच-होल डिजाइन वाला होगा।
यह फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है, जो सेकंड जेनरेशन Hasselblad कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा।