Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘ओमिक्रॉन’ की रफ्तार हुई तेज, दिल्ली फिर पहुंची टॉप पर, कोरोना के दैनिक मामले भी 44 फीसदी बढ़े

1 min read

भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रतिबंधो का एलान कर दिया है। वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामले राजधानी दिल्ली में हैं जबकि महाराष्ट्र 167 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात 78 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना (62), तमिलनाडु(45) में मामले हैं। यानी अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ.

Covid 19 Omicron Cases India Live: Corona New Variant In Delhi, Mp, Up, Punjab, Maharashtra Lockdown News Updates In Hindi - Covid 19 Omicron India Live: 'ओमिक्रॉन' की रफ्तार हुई तेज, दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक परिवहन को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्णय के बाद लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं इस बीच लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने बताया कि मैं यहां एक घंटे से रूका हुआ हूं। मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं। मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे।

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/