नोटों से भरी तिजोरियां : पीयूष जैन के यहां 24 घंटे से जारी है नोटों की गिनती, मंगाई गई और 13 मशीनें
1 min readनोटों से भरी तिजोरियां : कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी है। छापेमारी के दौरान जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम को कई अलमारियों में नोट भरे मिले हैं। जिसे गिनने में टीमें पिछले 24 घंटों से लगी हैं। नोट गिनने के लिए 13 मशीने मंगवाई गई है। अस्सी बक्से और एक कंटेनर भी मंगवाया गया है। टीम बक्सों में नोटों के बंडल भरकर कंटेनर में लोडकर ले जाएगी। मौके पर गुरुवार देर रात से पीएसी तैनात है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष जैन को कस्टडी में लिया है। टीम प्रत्यूष को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। पीयूष जैन के आनंदपुरी स्थित घर में भारी कैश और होने की संभावना है।
कर चोरी की आशंका में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने गुरुवार सुबह इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर, फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा था। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई थी।