Prakash veg

Latest news uttar pradesh

यूपी टीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

1 min read

लखनऊ। यूपी टीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग के एक और सदस्य देव प्रकाश पांडेय पुत्र बैकुंठ नाथ पांडेय को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया प्रदेश में 28 नवंबर 2021 को 75 जनपदों में कुल 2736 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी ) होनी थी जिसे पारदर्शी व नकल विहीन तरह से करवाने की जिम्मेदारी यूपी एसटीएफ को सौंपी गई थी यूपी एसटीएफ जिसका बखूबी अनुपालन करते हुए अपनी इकाइयों से सूचना संकलित कर रही थी जिसमे यूपी एसटीएफ को एक सूचना मिली कि यूपी में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाने वाली सावर्जनिक परीक्षाओ में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करवाने के उद्देश्य से कुछ व्यक्ति व गैंग अपने आर्थिक लाभ के लिए गिरोह बनाकर प्रश्न पत्रों को अवैध तरह से आउट करवा मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को बेच कर आर्थिक लाभ अर्जित कर रहे है जिसकी सूचना एसटीएफ को मिली थी यूपी एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा प्रदेश के 10 जनपदों में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था जिसमे 33 लोगो को हिरासत में लिया गया जिसमें प्रयागराज- 18, शामली-4, लखनऊ-4 , कौशाम्बी -1,अयोध्या-3, बागपत-1 तथा नोयडा से 2 लोगो को हिरासत में लिया गया था पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रश्न पत्रों को छायाप्रति,पेन ड्राइव तथा व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्रों को फ़ोटो इत्यादि बरामद की गई थी जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया नकल माफिया गैंग के सदस्य रोशन सिंह पटेल व देव प्रकाश पांडेय के खिलाफ कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिसमे रोशन सिंह पटेल को 28/11/21 को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा देव प्रकाश पांडेय पुलिस को चकमा दे फरार चल रहा था जिसे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ननमई मोड़ पहलवान ढाबा जनपद कौशाम्बी से दिनांक 02/12/2021 को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार देव प्रकाश पांडेय ने बताया कि वह जनपद कन्नौज में सहायक लेखाधिकारी के पद पर तैनात है रोशन सिंह पटेल से उसकी मुलाकात 5 सालों से है रोशन सिंह पटेल से टीईटी परीक्षा के पेपर के संबंध में इसकी बातचीत हुई थी देव प्रकाश पांडेय के व्हाट्सएप पर किसी अनजान व्यक्ति ने टीईटी के पेपर को भेजा था जिसको देव प्रकाश पांडेय ने रोशन सिंह पटेल को वह पेपर व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया था रोशन पटेल के पकड़े जाने के बाद उसने पेपर को अपने मोबाइल से डिलीट कर दिया था गिरफ्तार किए गए आरोपी देव प्रकाश पांडेय से आगे की पुछताछ जारी है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/