‘बेहद निराशाजनक’, भारत-ईयू डील से अमेरिका हुआ नाराज़
1 min read
भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच हुई ट्रेड डील पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.
भारत और यूरोप दोनों ही इस ट्रेड डील को ‘मदर ऑफ़ ऑल डील्स’ बता रहे हैं.
लेकिन अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने इस डील की आलोचना की है.
उन्होंने न्यूज़ चैनल सीएनबीसी से बात करते हुए कहा, “वैसे तो उन्हें वही करना चाहिए जो उनके लिए बेस्ट है. लेकिन मैं यूरोप के इस रवैये से बेहद निराश हूं.”
बेसेंट ने कहा, “यूक्रेन-रूस वॉर की वजह से वही लोग फ़्रंटलाइन पर हैं. भारत ने पहले तो प्रतिबंधित रूसी तेल ख़रीदना शुरू किया क्योंकि वो उन्हें डिस्काउंट पर मिल रहा था. बाद में यूरोप ने वही ऱिफ़ाइन्ड तेल भारत से ख़रीदना शुरू कर दिया. यानी वो ख़ुद ही अपने ख़िलाफ़ लड़ाई को फ़ंड कर रहे हैं.”
बेसेंट ने कहा कि ‘भारत पर दबाव बढ़ाने के लिए’ अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाया जबकि यूरोप ने ऐसा नहीं किया.
वो बोले, “यूरोपियन हमेशा यूक्रेन के लोगों की बेहतरी की बात करते रहते हैं लेकिन भारत के साथ ये डील करके उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें यूक्रेनी लोगों से ज़्यादा व्यापार की परवाह है.”
बेसेंट ने इससे पहले भी इस डील की आलोचना की थी.
