कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु लाभार्थियों का किया गया चयन
1 min readदेवरिया। कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के अंतर्गत शनिवार को जनपद देवरिया में ई-लॉटरी प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन तथा इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु लाभार्थियों का चयन किया गया। जनपद स्तरीय समिति की उपस्थिति में गांधी सभागार, विकास भवन में ई-लॉटरी आयोजित की गई। 18 कृषकों ने बुकिंग कराई थी, जिनमें से 8 कृषकों का चयन किया गया। चयनित किसानों को रोटावेटर, लेजर लैंड लेवलर, सुपर सीडर, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस जैसे कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ मिलेगा।
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बताया कि चयनित कृषकों को निर्धारित समय सीमा में कृषि यंत्र क्रय कर आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
