कॉलेज के पीछे नवजात का शव मिलने से हड़कंप
1 min readदेवरिया। जनपद में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब संत विनोबा पीजी कॉलेज के पीछे गेट के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। सुबह स्थानीय लोगों द्वारा शव देखे जाने के बाद तत्काल सूचना प्रशासन को दी गई। जानकारी मिलते ही पीएलवी मनोज सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराया। प्राधिकरण के निर्देश पर कोतवाली पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम एवं पीएलवी गुरु शरण पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस प्रशासन के सहयोग से नवजात के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जिससे मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जांच कर रही है तथा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस अमानवीय घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
