शत प्रतिशत लाभार्थियों का बने आयुष्मान कार्ड: सीडीओ
1 min read
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को सीएमओ कार्यालय स्थित धन्वंतरि सभागार में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
सीडीओ ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। टीबी मुक्त अभियान के तहत स्क्रीनिंग बढ़ाने पर विशेष बल देते हुए प्रभावी रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों व कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस में रहने, मरीजों से शालीन व्यवहार करने तथा बेहतर उपचार उपलब्ध कराने को कहा, साथ ही क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत, गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पूर्ण टीकाकरण, ग्राम स्वास्थ्य दिवस पर सेवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता तथा जन्म–मृत्यु पंजीकरण समय से कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
