मनरेगा योजना गरीबों के आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ : रोशन
1 min read
मनरेगा बचाओ साइकिल यात्रा का स्वागत
देवरिया। भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा कानून को कमजोर किए जाने के विरोध में गांधीवादी युवाओं द्वारा निकाली गई मनरेगा बचाओ साइकिल यात्रा मंगलवार को शहर के सुभाष चौक पहुंची। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय शेखर मल्ल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ने कहा कि मनरेगा केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि गरीबों की आर्थिक सुरक्षा की रीढ़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट कटौती और मजदूरी भुगतान में देरी कर योजना को कमजोर किया जा रहा है।
गांधीवादी युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी प्रावधानों के जरिए मनरेगा को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रही है, जिससे दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं और भूमिहीन मजदूर सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। यह यात्रा चौरी-चौरा से बनारस तक जाएगी, जहां 17 फरवरी को समापन होगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता संजीव मिश्रा, कोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, जिला संयोजक सत्य प्रताप मिश्रा, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र पाण्डेय, जिला महासचिव रत्नेश मल्ल, शहर अध्यक्ष मिर्जा खुर्शीद सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
