विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत रोल प्रेक्षक करेंगे मतदेय स्थलों का निरीक्षण
1 min readदेवरिया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि आयुक्त गोरखपुर को अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए रोल प्रेक्षक नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि रोल प्रेक्षक का जनपद में प्रथम भ्रमण 23 जनवरी को प्रस्तावित है। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद, विधायकगण एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक के उपरांत दोपहर 12.30 बजे जनपद के विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान रोल प्रेक्षक द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा।
