जिला सैनिक बंधु की बैठक 28 को
1 min readदेवरिया। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की व्यक्तिगत समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 28 जनवरी को 1 बजे नवीन सभागार, कलेक्ट्रेट देवरिया में संपन्न होगी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल डॉ. सुधाकर त्यागी ने बताया कि पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपनी समस्याओं के समाधान हेतु लिखित प्रार्थना पत्र की तीन प्रतियां साथ लेकर समय से बैठक में उपस्थित हों, जिससे समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जा सके।
