Prakash veg

Latest news uttar pradesh

मुंबई का मेयर कौन? अब रेस में कांग्रेस भी कूदी, बीजेपी को रोकने के लिए बना रही प्लान

1 min read

राजनीति में हर चीज संभव

कांग्रेस नेता नसीम खान ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। राजनीति में हर चीज संभव है। उन्होंने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने अपने पार्षदों को होटल में रखा है। नसीम खान ने आगे कहा कि शिवसेना यूबीटी समेत कईयों से हमारे अच्छे रिश्ते हैं। बातचीत होती रहती है, अब आगे देखिए क्या होता है।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने नतीजों पर किया मंथन

बता दें कि महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव नतीजों पर आज महाराष्ट्र कांग्रेस की मंथन बैठक हुई। इस बैठक में जिन महानगरपालिकाओं में कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप अच्छा नहीं रहा उन जगहों के परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। AIMIM फैक्टर पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान मराठवाडा रीजन में AIMIM के शानदार प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की गई। कैसे सभी वर्ग के मतदाताओं का भरोसा जीता जाए इसपर चर्चा की गई।

उद्धव ठाकरे भी दे चुके हैं बयान

बता दें कि बीएमसी चुनावों के नतीजे आने के बाद उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके है की अगर भगवान ने चाहा तो मेयर बन सकता है। उनके इस बयान से भी सियासी हलचल तेज हो गई। उधर  एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अपने चुने गए पार्षदों को मुंबई के एक आलीशान होटल में ठहरा दिया। इससे मुंबई के मेयर को लेकर रहस्य और गहरा गया। वहीं अब कांग्रेस भी इस रेस में कूद पड़ी है। इससे मेयर का चुनाव काफी दिलचस्प होने के आसार हैं। शिंदे की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्षदों को बांद्रा के एक आलीशान होटल में ले जाया जा रहा है ताकि वे व्यस्त चुनावी माहौल के बाद खुद को ‘‘तरोताजा’’ कर सकें। पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि पार्षदों को ‘‘प्रशिक्षण’’ दिया जाएगा और उन्हें कुछ दिन के लिए होटल में ठहराया जाएगा।

बीएमसी में महायुति को बहुमत

बता दें कि शुक्रवार को हुई मतगणना में बीजेपी और शिंदे की  शिवसेना के गठबंधन ने 227 सदस्यीय बीएमसी में स्पष्ट बहुमत हासिल किया। बीजेपी को क्रमशः 89 और शिंदे की शिवसेना को 29 सीट मिलीं। शिवसेना (UBT) को 65 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को छह सीट मिलीं। वंचित बहुजन आघाडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस को 24 सीट, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को आठ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को तीन, समाजवादी पार्टी को दो और राकांपा (SP) को सिर्फ एक सीट मिली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/