शेख के लिबास में हर की पौड़ी पर घूम रहे थे ‘हबीबुल्ला’ और ‘हबीबी’, VIDEO वायरल होने के बाद दोनों गिरफ्तार
1 min read
हरिद्वार में गंगा के मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी पर मंगलवार को शेख के लिबास (कंदूरा) में दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित सभी गंगा घाटों पर गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बीच हर की पौड़ी में मालवीय घाट और उसके आसपास घूमते इन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया।
पदाधिकारियों के पहुंचते ही भाग गए दोनों युवक
इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने इसकी जानकारी अपनी संस्था गंगा सभा को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। हालांकि, गंगा सभा के पदाधिकारियों और पुलिस के पहुंचने से पहले युवक वहां से निकल गए। शेख के लिबास में घूम रहे इन युवकों ने लोगों को अपना नाम भी बताया है।
लोगों को हबीबुल्ला और हबीबी बताया नाम
घाट के पुरोहितों ने बताया कि कंदूरा में घूम रहे युवकों को रोककर उनसे सवाल किए, तो उन्होंने अपना नाम दुबई निवासी हबीबुल्ला और हबीबी बताया। सवाल किए जाने पर उन्होंने खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बताते हुए यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने की बात कही।
वीडियो में कहा, हिंदुस्तान में कहीं भी घूम सकते हैं
वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों में से एक हबीबुल्ला को कहते सुना जा सकता है, ‘वे हिंदुस्तान में कहीं भी घूम सकते हैं।’ इसके बाद उन्हें आराम से हर की पौड़ी पर घूमते देखा जा सकता है।
हर की पौड़ी के माहौल को खराब करने की कोशिश
गंगा सभा के पदाधिकारी उज्जवल पंडित ने कहा कि इन दोनों युवकों की जानकारी मिलने पर तलाश शुरू की गई, लेकिन तब तक वे जा चुके थे। पंडित ने आरोप लगाया कि वीडियो से साफ है कि जानबूझकर हर की पौड़ी के माहौल को खराब करने की कोशिश की गई।
दोनों युवक गिरफ्तार
पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, अरबी वेशभूषा में वीडियो बनाकर भ्रम फेलाया जा रहा है। हरिद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है।’
लाइक-कमेंट की चाह में किया ये सब
साथ ही हरिद्वार पुलिस ने दोनों का वीडियो डालते हुए कहा, ‘हर की पैड़ी की गरिमा से खिलवाड़ करना भारी पड़ा है। कुछ ही घंटों में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया है। लाइक-कमेंट की चाह में इन युवकों ने कानून तोड़ा है। अब इन दोनों को हवालात की हवा खानी पड़ेगी।’ इसके साथ पुलिस ने कहा कि कुछ व्यूज के लिए संवेदनशील स्थल को इनकों ने चुना था।
