शरद यादव ने मंडल आयोग की लड़ाई को पूरी शिद्दत से लड़ा
1 min read
देवरिया। जनपद के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित शरद यादव स्मृति दिवस में सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि शरद यादव ने मंडल आयोग की लड़ाई को पूरी शिद्दत से लड़ा और पिछड़े, दलित, आदिवासी व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि शरद यादव समाजवादी धारा की बहुमूल्य धरोहर थे, जिन्होंने संसद से सड़क तक सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद की। कार्यक्रम में सुरेश नारायण सिंह यादव, अयोध्या वर्मा, दयानंद यादव सहित अनेक लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
