राष्ट्रीय युवा दिवस पर मनाई गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
1 min read
देवरिया। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक दीपक जी ने कहा कि विवेकानंद के विचार आज भी राष्ट्रीय स्वाभिमान और मानव उत्थान के लिए प्रासंगिक हैं तथा युवाओं को संयम, अनुशासन व संस्कार अपनाने होंगे। डॉ. सुषमा पांडेय ने युवाओं से “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक न रुको” के आदर्श को अपनाने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने स्वामी जी की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विवेकानंद का रूप धारण कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
