राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिलेभर में खेल व गोष्ठियां आयोजित
1 min read
देवरिया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खंडों में युवा कल्याण विभाग और युवक मंगल दलों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गौरी बाजार के जोगिया ग्राम पंचायत में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पुष्प अर्पित कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराई गई।
बैतालपुर स्थित आईटीआई सभागार में क्विज प्रतियोगिता एवं गोष्ठी, जबकि खुखुन्दू चौराहा मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें खुखुन्दू की टीम विजेता और बेलबनिया उपविजेता रही। दोनों टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
भाटापारानी, लार, सलेमपुर व पथरदेवा विकास खंडों में भी गोष्ठी व खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। कार्यक्रमों में युवा कल्याण अधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, आशीष सिंह, संतोष कुमार, अर्जुन सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
