स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं : सीएमओ
1 min read
देवरिया। जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक सोमवार को धन्वंतरि सभागार में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई। सीएमओ ने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और सभी स्वास्थ्य सूचकांकों की रिपोर्ट समय से दुरुस्त की जाए।
उन्होंने सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर शत-प्रतिशत एनसीडी स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव बढ़ाने तथा लापरवाह आशा कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर कार्रवाई की बात कही। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमएमडीपी प्रशिक्षण कराने और पीएसपी सदस्यों के सहयोग से जागरूकता गतिविधियों को और सशक्त करने पर जोर दिया गया।
सीएमओ ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच, टीकाकरण तथा पंजीकरण समय से कराने तथा हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की विशेष निगरानी के निर्देश दिए। बैठक में एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित विभिन्न विभागों व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
