ईरान के मानवाधिकार संगठन का दावा, विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 192 लोगों की मौत
1 min read
नॉर्वे स्थित ईरानी मानवाधिकार संगठन ने रविवार को दावा किया कि ईरान में दो हफ़्ते से चल रहे विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 192 लोग मारे गए हैं.
बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि कम से कम 192 प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सही संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.
संगठन का तर्क है कि देश में एक दिन तक इंटरनेट सेवा बंद रहने से आँकड़ों को वेरिफ़ाई करने की प्रक्रिया बाधित हुई है.
ईरानी मानवाधिकार संगठन ने भी कुछ सूत्रों के अनुमानों का हवाला देते हुए कहा है कि मृतकों की संख्या सैकड़ों में या शायद 2,000 से अधिक हो सकती है.
मानवाधिकार संगठन ने प्रदर्शनकारियों की मौत में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल प्रतिक्रिया की अपील की है.
