भारतीय घरेलू खिलाड़ी की क्रिकेट मैच खेलने के दौरान अचानक हुई मौत, तय मैचों को किया गया रद्द
1 min read
खेल जगत से पिछले कुछ सालों में ऐसी खबरें सामने आई हैं जिसमें अचानक मैच खेलने के दौरान खिलाड़ी का निधन हो गया। इसी में एक नाम भारतीय घरेलू क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी लालरेमरुआता का नाम भी जुड़ गया है। घरेलू क्रिकेट में मिजोरम की टीम से खेलने वाले लालरेमरुआता 8 जनवरी को एक लोकल क्रिकेट मैच में खेल रहे थे, जिसमें उनका मैच के दौरान गिरने के बाद निधन हो गया। लालरेमरुआता के निधन की खबर सामने आने के बाद मिजोरम राज्य के क्रिकेट कम्युनिटी में शोक की लहर देखने को मिली।
लालरेमरुआता ने खेले थे 2 रणजी मुकाबले
मिजोरम की तरफ से लालरेमरुआता को 2 रणजी मुकाबले खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने आखिरी मैच साल 2022 में नागालैंड की टीम के खिलाफ खेला था। लालरेमरुआता का निधन 38 साल की उम्र में हुआ। मिजोरम राज्य क्रिकेट संघ ने लालरेमरुआता के सम्मान में सभी निर्धारित मैचों रद्द करने का फैसला लिया है। यह दुखद घटना वेंघनुई रेडर्स CC और चॉन्पुई ILMOV CC के बीच खेले जा रहे खालिद मेमोरियल सेकेंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट मैच के दौरान हुई। वेंघनुई रेडर्स CC की तरफ से खेल रहे लालरेमरुआता को मैच के दौरान अचानक मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा पाने में कामयाब नहीं हो सके।
रिटायरमेंट लेने के बाद मिजोरम क्रिकेट से जुड़े हुए थे लालरेमरुआता
लालरेमरुआता ने रिटायरमेंट लेने के बाद मिजोरम क्रिकेट संघ के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। वह सीनियर टूर्नामेंट में कमेटी के सदस्य थे। मिजोरम क्रिकेट की तरफ से लालरेमरुआता के निधन पर जारी किए गए आधिकारिक बयान में उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया है और उनके राज्य क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहा है और उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है। लालरेमरुआता ने मिजोरम के लिए 2 रणजी मुकाबले खेलने के साथ 7 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें वह कुल 87 रन बनाने में कामयाब रहे थे और इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 44 रनों की पारी थी। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4.25 के औसत से 17 रन बनाए थे।
