वीमेन प्रीमियर लीग के नए सीजन में कई चीज़ें अलग देखने को मिलेंगी
1 min read
वीमेन प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आग़ाज़ 9 जनवरी से होने जा रहा है.
टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
हालांकि इस बार वीमेन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत फ़रवरी के बजाए जनवरी में ही हो रही है. टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला वडोदरा में पाँच फ़रवरी को खेला जाएगा.
वीमेन प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में कुल 22 मुक़ाबले खेले जाने हैं. लेकिन इस सीजन के सभी 22 मुक़ाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और कोटांबी स्टेडियम वडोदरा में ही खेले जाएंगे.
टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैचों का आयोजन डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. वहीं एलिमिनेटर और फाइनल समेत बाकी बचे 11 मैच कोटांबी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
वीमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार डबल हेडर मैच खेले जाएंगे. पहली बार डबल हेडर का आयोजन शनिवार 10 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. डबल हेडर के दिन प

हला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
शाम के सभी मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे.
पिछले सीजन की तुलना में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?
पिछले सीजन की तुलना में टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी पांच टीमों, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स में काफ़ी कुछ बदला हुआ नज़र आएगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स को कप्तान नियुक्त किया है. वो मेग लैनिंग की जगह लेंगी.
मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स से यूपी वॉरियर्स शिफ्ट हो गई हैं. मेग लैनिंग डब्ल्यूपीएल के इस नए सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी का ज़िम्मा संभालेंगी.
मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. स्मृति मंधाना आरसीबी और एशले गार्डनर गुजरात जायंट्स की कप्तान हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी निजी वजहों से इस सीजन में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस वीमेन प्रीमियर लीग की अभी तक सबसे कामयाब टीम है. मुंबई ने डब्ल्यूपीएल का पहले और तीसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया है.
बीते साल मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में आठ रन से हराकर जीत हासिल की थी.
हालांकि इस सीजन के लिए हुई ऑक्शन में मुंबई इंडियंस में कम से कम पांच बदलाव देखने को मिले.
मुंबई इंडियंस की नई टीम में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ निकोला कैरी और मिली इलिंगवर्थ शामिल हैं. इसके अलावा त्रिवेनी वशिष्ठ, क्रांति रेड्डी, पूनम खेमनार और राहिला फिरदौस को भी टीम में सामिल किया गया है.
कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा मुंबई की टीम में वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहीं अमजोत कौर भी शामिल हैं.
मुंबई की टीम में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही डिपार्टमेंट में काफ़ी मज़बूत दिखाई देती है.

2024 में खिताब जीतने के बाद बीता सीजन आरसीबी के लिए अच्छा नहीं रहा. स्मृति मंधाना की टीम आठ में से महज तीन ही मुकाबले जीत पाई और नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
आरसीबी के लिए ये सीजन भी आसान नहीं होने वाला है. टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी एलिस पैरी इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रही हैं.
हालांकि सीजन से बाहर होने के बावजूद उन्हें आरसीबी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट शामिल किया. लेकिन अब उन्हें सायली सतघरे से रिप्लेस किया गया है.
आरसीबी में कुछ और नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं और टीम ऑलराउंडर्स से भरी हुई नज़र आती है.
टीम की ओपनिंग का ज़िम्मा कप्तान स्मृति मंधाना के पास ही रहेगा. इसके अलावा पूजा वस्त्राकर, ग्रेस हैरिस, अरुंधति रेड्डी, नादिन डी क्लार्क और राधा यादव वो खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखा सकती हैं.
