‘किसी भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या को मुंबई में नहीं रहने देंगे’, भाजपा के मंत्री की खुली धमकी, डेडलाइन भी तय की
1 min read
मुंबई | महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा, “मैं सभी मुसलमानों के खिलाफ नहीं हूं। जो राष्ट्रवादी मुसलमान हैं, हम उनके साथ हैं, लेकिन मैं दूसरों से कहना चाहता हूं कि मुंबई में जो भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं, वे 15 जनवरी तक अपना सामान पैक कर लें। क्योंकि 16 जनवरी से हम किसी भी बांग्लादेशी या रोहिंग्या को मुंबई में नहीं रहने देंगे। मैं यह खुली धमकी दे रहा हूं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुंबई हमारा है, सभी हिंदुओं और राष्ट्रवादियों का।”
