बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर धरना 1 वर्ष 338वें दिन जारी
1 min read
देवरिया। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति, संयुक्त पंचायत निकाय मोर्चा एवं संयुक्त महा मोर्चा के तत्वावधान में बैतालपुर चीनी मिल को चालू करने सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना गुरुवार को 1 वर्ष 338वें दिन भी जारी रहा।
धरने को संबोधित करते हुए चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि कृषि प्रधान देश में अन्नदाता किसान अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2018 से अब तक देवरिया की जनसभाओं में चार बार बैतालपुर में चीनी कॉम्प्लेक्स स्थापित करने की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन आज तक चीनी मिल को चालू करने की दिशा में कोई ठोस प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बैतालपुर चीनी मिल को शीघ्र चालू नहीं किया गया तो किसान गांव-गांव और सड़कों पर उतरकर व्यापक जनआंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
धरने में विकास दुबे, पंडित वेद प्रकाश, विजय सिंह, बकरीदन उर्फ बरकत अली, संजीव शुक्ला, मंजू चौहान, स्वामीनाथ यादव, रामनिवास पांडेय, विनय मिश्रा, अनिल मौर्य, मुन्नीलाल, मोनू तिवारी, हरिराम यादव, श्रीराम पांडेय, अनूप कुमार सिंह, शंभू नाथ तिवारी, रविंद्र सिंह, अशोक मालवीय सहित बड़ी संख्या में किसान एवं समर्थक उपस्थित रहे।
