Prakash veg

Latest news uttar pradesh

ऐ भैय्या जंगलराज कईसे आई… भाजपा ने चुनावी कैंपेन साॅन्ग में लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना

1 min read

बिहार में अगले 3 महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सितंबर में चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। इस बीच बिहार में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार काफी समय से शुरू हो चुका है। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जारी है तो वहीं एनडीए के बड़े नेता भी बिहार में चुनावी जनसभा शुरू कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच भाजपा ने एक कैंपेन सॉन्ग के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है।

बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी...' तेजस्वी के जन्मदिन पर लालू यादव ने किया  भावुक करने वाला पोस्ट

भाजपा का चुनावी कैंपेन साॅन्ग

बीजेपी ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक इस गाने को खूब शेयर कर रहे हैं। बीजेपी ने गाने को शेयर करते हुए लिखा

  • कईसे आई?
  • चारा खवाई औरी जमीने लिखाई,
  • गाड़ी के शोरूम से गाड़ी लुटाई,
  • झूठहीऽ के बिटियाऽ डॉक्टर कहाई,
  • हमनी के लईकनऽ के छुट्टल पढ़ाई,
  • ऐ भैय्या जंगलराज कईसे हो आई…

किन मुद्दों को उठा रही बीजेपी?

इस गाने के जरिए बीजेपी, आरजेडी, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साध रही है। भाजपा अपने वीडियो और गाने के माध्यम से बता रही है कि जब बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार थी, तब यहां पर घोटाले होते थे, अपराध चरम पर था और लोगों की सुनवाई नहीं होती थी। इस वीडियो में उस क्लिप का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें लालू यादव के पास उनका एक समर्थक अंबेडकर की तस्वीर लेकर जाता है और वह उसे छूते नहीं है।

जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी, तब भी बहुत बवाल मचा था और बीजेपी ने जमकर लालू यादव पर निशाना साधा था। इस वीडियो के माध्यम से बीजेपी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले का भी जिक्र किया है और बताया किस तरह से जांच एजेंसियां लालू परिवार पर शिकंजा कस रही हैं।

विपक्ष का क्या मुद्दा?

जहां बीजेपी लालू प्रसाद यादव पर जंगलराज को लेकर निशाना साध रही है तो वहीं विपक्ष भी बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को घेर रहा है। RJD और कांग्रेस का कहना है कि SIR के जरिए बीजेपी बिहार में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काट रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/