Prakash veg

Latest news uttar pradesh

Amazon Prime Day 2025 की वापसी, Apple, Samsung, Oppo के स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, लैपटॉप-टैबलेट पर धमाकेदार डील

1 min read

Prime Day Sale Discount: ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन अपनी प्राइम डे सेल की तैयारी कर रही है। Amazon Prime Day 2025 सेल की शुरुआत 12 जुलाई से हो जाएगी और यह सेल 14 जुलाई को रात 11.59 बजे तक चलेगी। टेक दिगग्ज के इस ऐनुअल इवेंट को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) के लिए आयोजित किया जाता है। सेल में कई अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक आइटम, स्मार्टफोन्स, टैबलेट, स्मार्ट डिवाइसेज, हेडफोन्स और लैपटॉप पर शानदार डिस्काउंट और डील मिलेंगी।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Prime Day Sale में आपको हाल ही में लॉन्च हुई नई डिवाइसेज जैसे Samsung Galaxy M36, OnePlus Nord 5, OnePlus Nord CE5, iQOO Z10 Lite, realme Narzo 80 Lite, Honor X9c, Lava Storm Lite और Oppo Reno 14 series पर आकर्षक डिस्काउंट मिल जाएगा।

इसके अलावा ग्राहक मिड-रेंज और फ्लैगशिप फोन्स जैसे Samsung Galaxy S24 Ultra, Apple iPhone 15, OnePlus 13s, iQOO Neo 10R पर भी बढ़िया डील पा सकते हैं।

सेल के दौरान ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक छूट पा सकते हैं। इसके अलावा इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है। ग्राहक 60,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी उठा सकते हैं।

अगर आप Amazon स्मार्ट डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी के Echo स्मार्ट स्पीकर्स, Fire TV डिवाइसेज और Kindle पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाएगा। हाल ही में लॉन्च हुआ Kindle Paperwhite भी प्राइम डे सेल में 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इसके अलावा, कंपनी Echo Pop, Echo 4th gen और Echo 5th gen पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन डिवाइसेज को सेल में क्रमशःल 2,949 रुपये, 5000 रुपये और 4,449 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

अगर आप सेल में स्ट्रीमिंग स्टिक खरीदने की सोच रहे हैं तो Fire TV Stick HD, Fire TV Stick और Fire TV Stick Lite को क्रमशः 2,499 रुपये, 1,999 रुपये और 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ई-कॉमर्स दिग्गज हेडफोन्स पर भी 80 प्रतिशत तक छूट दे रही है। इसके अलावा वियरेबल्स और कैमरा पर भी 50 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। जबकि प्राइम डे सेल में 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट, लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक और स्पीकर्स पर 60 प्रतिशत तक छट मिल रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/