Prakash veg

Latest news uttar pradesh

‘भारत जी-20 की मेजबानी करता है और पाकिस्तान टी-20…’, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं – PAK सरकार आतंकवाद की पनाहगार

1 min read

All Party Delegation: विभिन्न देशों में एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर बेनकाब कर रहा है। इसी बीच शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत और उसके पड़ोसी पाकिस्तान के बीच साफ तौर पर अंतर बताते हुए कहा कि भारत जहां ग्लोबल ट्रेड और डिप्लोमेसी पर फोकस करता है, वहीं इस्लामाबाद लगातार आतंकवाद को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने लंदन में कहा, ‘हमने जी-20 की बहुत सफल अध्यक्षता की। हम जी-20 की मेजबानी करते हैं, जबकि पाकिस्तान टी-20 की मेजबानी करता है। इसमें दुनिया के टॉप 20 आतंकवादी शामिल हैं।’ वह इतने पर ही नहीं रूकी उन्होंने कहा कि टॉप आतंकियों को पाकिस्तानी सरकार पनाह देती है। यह उनकी नीति है।

भारत अपनी इकोनॉमी देख रहा – प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘भारत ट्रेड की तरफ देख रहा, हम अपनी इकोनॉमी को देख रहे हैं। वहीं पाकिस्तान आतंकवादी व्यवस्था को देख रहे हैं। हम इसी बात को सामने लाने की जरूरत है। आपको घर वापस जाकर यह डॉक्यूमेंट्री देखनी चाहिए कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान से कैसे बाहर निकाला गया। उसे छिपाया गया, मदद दी गई, ट्रेनिंग दी गई और समर्थन दिया गया। अपने तथाकथित सहयोगी अमेरिका से छिपाया गया। वे आपसे हाथ मिलाते हैं, लेकिन पीठ पीछे काटते हैं।’

दुनिया को भारतीय सेना को धन्यवाद बोलना चाहिए – प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना यूबीटी की सांसद ने आगे कहा कि दुनिया को भारत की सेना को उनके काम के लिए थैंक्यू बोलना चाहिए। चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि 20 करोड़ से ज्यादा भारतीय मुसलमान भारत सरकार के साथ खड़े हैं और आतंकवाद का कड़ा जवाब देने के बारे में बोल रहे हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने आतंकियों की तरफ से पहलगाम में किए गए हमले को भी याद किया। सांसद ने कहा कि हमलावरों ने यह इस उम्मीद में किया कि वे इस देश को बांट देंगे। भारत विभाजित नहीं है। भारत पूरी तरह से एकुजट है और यह हमारी विविधता ही है। इसी का हम जश्न मनाते हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि यह विविधता ही इस एकता को लेकर आती है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/