टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 110 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 33 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा झटका लगा है.टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही, भारत के शुरुआती 4 विकेट 50 रन के भीतर ही गिर गए थे. जिसके बाद से टीम इंडिया इस मैच में वापसी नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वह ईश सोढ़ी ने दो, जबकि टिम साउदी और एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया. टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 49 रनों की शानदार पारी खेली.