Prakash veg

Latest news uttar pradesh

27 छोड़िए, 47 के बारे में भी न सोचें अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने साधा निशाना

1 min read

यूपी उपचुनाव में मिली बड़ी जीत भाजपा गदगद है। रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लखीमपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सपा पर व्यंग कसते हुए कहा कि 27 छोड़िए, 47 के बारे में भी न सोचें अखिलेश यादव। दरअसल डिप्टी सीएम मौर्य भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्तांओं को संबोधित कर रहे थे।

रविवार को लखीमपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उपचुनाव में मिली जीत कहा कि जब तक भारत विकसित और विश्व में नंबर वन नहीं बन जाता तब तक भाजपा नहीं जाने वाली है। कुंदरकी में मुस्लिम मतदाताओं ने भी कमल का बटन दबाया। करहल में यदुवंशियों ने भी भाजपा का साथ दिया। जहां 67 हजार से जितने वाली सपा 14 हजार पर सिमट गई। वहीं, महाराष्ट्र में 53 साल का रिकॉर्ड टूट गया और महायुति की सरकार बनी।

सपा को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव ने 27 के सत्ताधीश का पोस्टर लगवाया था। 27 छोड़िए, 47 के बारे में भी न सोचें। जब तक भारत विकसित और विश्व में नंबर वन नहीं बन जाता भाजपा कही नहीं जाने वाली है। झूठ और साजिश करकरे सपा ने लोकसभा चुनाव जीता था।

बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिलने के एक दिन बाद रविवार को चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और कहा कि अब उनकी पार्टी कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी।

यूपी में नौ सीट पर हुए उपचुनाव में बसपा के उम्मीदवार सात क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहे, जबकि दो सीट पर वे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से भी पीछे पांचवें स्थान पर रहे। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा , ‘‘ हमारी पार्टी ने यह फैसला किया है कि जब तक देश में फर्जी वोट डालने से रोकने के लिए देश के चुनाव आयोग द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाये जाते तब तक हमारी पार्टी देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी।’’

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/