Prakash veg

Latest news uttar pradesh

भारतीय टीम ने पहली बार बनाया T20I क्रिकेट में इतना विशाल स्कोर, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने किया कमाल

1 min read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्धशतकों के दम पर रविवार को दांबुला में इतिहास रचा। महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का ये सबसे बड़ा और पहला 200 प्लस स्कोर है।

35 वर्षीय हरमनप्रीत ने यूएई पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और आखिरी के ओवर में आखिरी के पांच गेंदों पर 5 चौके जड़कर ऋचा घोष ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 200 के पार पहुंचाया। हरमनप्रीत कौर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 12वां अर्धशतक जड़ा जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी खेली है।

ऋचा घोष ने ‘फिनिशर’ की भूमिका अच्छी तरह निभाते हुए 29 गेंदों 12 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। हरमनप्रीत ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां टीम के लिए निभाईं। पहले उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 39 गेंद में 54 रन की साझेदारी चौथे विकेट के लिए की और पांचवें विकेट के लिए उन्होंने ऋचा के साथ 45 गेंदों में 75 रन जोड़े। हालांकि, वे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हो गईं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://slotbet.online/